भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर। विक्रमशिला और दिल्ली व अजमेर हमसफर के बाद वनांचल एक्सप्रेस में कोच का बदलाव होगा। रांची के लिए चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट व सेकेंड एसी का एक कोच जोड़ा जाएगा। पूर्व रेलवे की ओर से इस बाबत सूचना जारी कर दी गई है। रेलवे भागलपुर से चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस में 26 जुलाई व रांची से 27 जुलाई से कोच में बदलाव करेगा। एसी कोच लगाने के लिए एक द्वितीय श्रेणी के कोच को हटाया जाएगा। वहीं, विक्रमशिला एक्सप्रेस में 15 अगस्त से दो और जनरल कोच जोड़े जाएंगे, इसके बदले दो स्लीपर कोच हटाए जाएंगे। दिल्ली और अजमेर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में भी तीन स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...