भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। स्टेशन जाने वाले यात्री इन दिनों भीषण जाम से परेशान रहते हैं। खासकर लोहिया पुल के ऊपर जहां ई-रिक्शा बीच में खड़ा कर सवारी बैठाते हैं। इसी तरह स्टेशन के बाहर रोड पर फुटपाथ पर लगने वाली दुकानें भी जाम का कारण हैं। जिससे यात्रियों सहित राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोहिया पुल और स्टेशन के बाहर लगने वाले जाम से रोजाना दैनिक यात्रियों की ट्रेन छूटती हैं। जिसके कारण यात्रियों को इंतजार कर दूसरी ट्रेनों से जाना पड़ता है। कहलगांव जा रहे आकाश ने बताया कि ट्रेन के समय अकसर जाम मिलता है। घर के पास ही छोटा सी किराने की दुकान है। सप्ताह में एक दिन भागलपुर मंडी में सामान खरीदने आना पड़ता है। सामान नहीं होने पर तो ट्रेन दौड़कर पकड़ लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...