भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य भर के सभी स्टेशनों पर आने वाले वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जाएगा। इस मामले को लेकर जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक ने कई तरह के दिशा - निर्देश दिए है। फिलहाल श्रावणी मेला में सुल्तानगंज आने वाले वीआईपी की सुरक्षा तीन चरणों में की जा रही है। अब आने वाले समय में भी इसी तर्ज पर अन्य रेलवे स्टेशनों पर आने वाले वीआईपी की सुरक्षा की जाएगी। इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय से भी सभी रेल एसपी को दिशा - निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर आने से पहले ट्रेन से यात्रा करने के दौरान भी वीआईपी को तीन स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...