भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर। बीते 24 घंटे में रात के पारे में 2.1 डिग्री सेल्सियस की उछाल दर्ज की गई। रविवार को न्यूनतम तापमान का पारा 26.0 डिग्री सेल्सियस को छुआ तो रात दहक उठी। सामान्य तापमान से न्यूनतम तापमान के 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक होने के कारण रविवार की रात में उमस से लोगों का हाल बुरा रहा तो पंखे के नीचे भी लोग पसीने से तरबतर रहे। वहीं रविवार को दिन में बादल छाए रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली। पूर्वी हवाओं के कारण शनिवार के भीषण लू के मुकाबले रविवार को दिन में लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि उमस बढ़ गई है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी 30 अप्रैल तक ऐसे ही बादल छाए रहेंगे। सोमवार एवं मंगलवार को मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं 30 अप्रैल को गरज के साथ हल्की...