भागलपुर, दिसम्बर 7 -- भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल बालक बैंडिमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने रविवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए राज्य खेल प्राधिकारण से से 16 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। तीन आयु वर्गों में यह प्रतियोगिता हो रही है जिसमें अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के खिलाड़ी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...