भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर। भागलपुर संग्रहालय स्थित अंग सांस्कृतिक भवन में शनिवार दोपहर युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला का समापन किया गया। इसमें महिला मंजूषा कलाकारों की समूह चित्र प्रदर्शनी, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, नाटकों का मंचन, शास्त्रीय नृत्य एवं वाद्य वादन की प्रदर्शनी की गई। इस मौके पर प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। जिला कला एवं संस्कृति विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम सफल हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...