भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर। मौनी अमावस्या बुधवार को है। इस दिन विभिन्न गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है। इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है। बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5: 25 मिनट से 6: 19 मिनट तक रहेगा। इसके साथ विजय मुहूर्त दोपहर 2: 22 मिनट से दोपहर 3: 05 मिनट तक रहेगा। अमृत काल रात 9: 19 मिनट से रात 10: 51 मिनट तक रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...