भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर। यात्रियों की मांग को देखते हुए मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने मालदा से गोमतीनगर लखनउ साप्ताहिक ट्रेन चलाने को लेकर एक प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा है। एक सप्ताह के अंदर यह ट्रेन चलने की संभावना है। पश्चिम बंगाल और यूपी से प्रतिदिन सावन में हजारों की संख्या में श्रद्वालु देवघर आते है। इस ट्रेन के परिचालन होने से श्रद्वालुओं को भी काफी सुविधाएं मिलेगी। फिलहाल इस ट्रेन को साप्ताहिक चलाने की योजना है। लेकिन भविष्य में इसे प्रतिदिन चलाने की योजना है। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयारी लगभग मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने तैयार कर लिया है। इस ट्रेन के आवागमन होने से यूपी से सटे नेपाल के तराई क्षेत्र से श्रद्वालु को भी आने जाने में सुविधा होगी। इस आशय की पुष्टी डीआरएम मनीष कुमार मंडल ने की है।

हिंदी हिन्दुस्ता...