भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर। मानिक सरकार घाट पर विगत शुक्रवार को कटाव की वजह से सड़क धंसने के बाद बाढ़ नियंत्रण और आपदा विभाग की ओर से राहत कार्य जारी है। रविवार से कटाव स्थल के पास बालू भरे जियो बैग को लगाया जाने लगा। वहीं सोमवार को यह राहत 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। वहीं बचा हुआ 10 प्रतिशत कार्य मंगलवार को पूरा किए जाने का दावा किया गया। कार्य जारी रहा। इधर बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि बचे हुए कार्यों को मंगलवार को पूरा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...