भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर। मानिक सरकार घाट पर विगत शुक्रवार को सड़क धंसने के बाद से ही इलाके में भय का माहौल है। इस घटना के बाद कई घरों में दरारें आ गई है। जिसके बाद कुछ परिवार ने घर खाली कर दिया है। शनिवार को जिस नाव से गंगा नदी का बालू लाया जा रहा था उसके गंगा नदी में फंसने से राहत कार्य शुरू नहीं हो सका था। वहीं रविवार से जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू किया गया। इधर निगम की ओर से भी रिटेनिंग वॉल निर्माण को लेकर योजना की फाइल आगे बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...