भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन पर भटक कर पहुंची एक लड़की को रेलवे के अधिकारियों ने परिजन को बुला कर सुपुर्द कर दिया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नार्थ इर्स्ट के विनासपुर की रहने वाली एक लड़की जो भटकर भागलपुर स्टेशन पहुंच गयी थी। शनिवार को किसी ट्रेन से यह लड़की भागलपुर आ गयी थी और प्लेटफॉर्म पर भटक रही थी। रेल कर्मियों की नजर उस लड़की पर पड़ी और आगे इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी। लड़की के परिजन स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के अधिकारी लड़की के रिश्तेदार से एक लिखित आवेदन लिया फोटोग्राफी करवाया तब जाने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...