भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गयी है। यहां 25 फरवरी को संध्या सात बजे से मंडप पूजन का आयोजन होगा। शिवभक्त रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को बनारस के पंडितों के द्वारा बाबा दूधेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की जायेगी। संध्या सात बजे बारात भ्रमण होगा। इसमें विभिन्न प्रकार की झांकी भी रहेगी। रात नौ बजे बाबा का विवाह कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार मंदिर में एक कन्या का विवाह भी संपन्न कराया जायेगा। तीनटंगा की रहने वाली युवती अंजू कुमारी व परबत्ता के ब्रजेश कुमार की शादी कॉलोनी के लोगों के सहयोग से कराया जायेगा। बारात का स्वागत मोहल्ले के लोग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...