भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर। वार्ड संख्या 20 स्थित बंसी झा लेन में सोमवार को सड़क और नाला का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। निर्माण कार्य की वजह से फिलहाल इस रास्ते पर परिचालन को बंद कर दिया गया है। स्थानीय पार्षद शांडिल्य नंदिकेश ने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित योजना को लेकर कई बार किए गए प्रयासों के बाद पारित हुआ और अब आखिरकार निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने और उद्घाटन के बाद इस सड़क-नाला की योजना को आम लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...