भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर। माघी पूर्णिमा 24 फरवरी को है। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। मान्यताओं के अनुसार माघ स्नान करने वाले मनुष्यों पर भगवान प्रसन्न रहते हैं और उन्हें सुख-सौभाग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि इस बार पूर्णिमा 24 फरवरी को है। इस दिन धर्म-कर्म के कार्यो में शामिल होने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। माघ मास की पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का महत्व होने के कारण बड़ी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं। इस दिन कई लोग दान करते हैं। स्नान-दान का विशेष महत्व रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...