भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री हवाई अड्डा से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि जारी करेंगे। भागलपुर में उनके स्वागत में झिझिया लोक नृत्य, मंजूषा पेंटिंग व बिहुला विषहरी की झांकी प्रस्तुत की जायेगी। मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन पर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र काला सागर सांस्कृतिक संगठन के द्वारा अपनी लोक संस्कृति के माध्यम से सोमवार को प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। रविवार को संध्या पांच बजे तिलकामांझी में पहले इसकी प्रस्तुति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...