भागलपुर, मार्च 19 -- भागलपुर। इशाकचक थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नशामुक्ति केंद्र में मधेपुरा के रहने वाले अमरेश हत्याकांड के अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है। कांड के मुख्य अभियुक्त पूर्णिया के सुमित ने मंगलवार को एसीजेएम की अदालत में सरेंडर कर दिया था। सरेंडर करने के बाद कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पिछले साल 30 जून की रात नशाlमुक्ति केंद्र में अमरेश की पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आरोपी वहां से सीसीटीवी और डीवीआर लेकर भी फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...