भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर। नगर निगम द्वारा हनुमान घाट के पास संचालित बरारी वाटर वर्क्स के इंटेक वेल से लगातार गंगा नदी दूर जा रही है। इसको लेकर नगर निगम की ओर से लगातार समीक्षा की जा रही है। इंटेक वेल से दूर जा रही गंगा को लेकर चैनल बनाने और मोटर लगाने आदि की तैयारियों को लेकर नगर निगम की जलकल शाखा निरीक्षण करेगी। इसके बाद तय किया जाएगा कब से इस प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। इसके स्थाई समाधान को लेकर भी नगर आयुक्त से विचार विमर्श किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...