भागलपुर, जून 4 -- ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का लिया गया ट्रायल भागलपुर। तिलकामांझी बस अड्डे परिसर में बने ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का मंगलवार की देर शाम को ट्रायल लिया गया। इस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) की टीम ने टेस्ट लिया। उपकरणों की जांच के बाद चार व दो पहिया वाहनों को चलाकर देखा गया। चार पहिया वाहनों के ट्रैक पर समस्या आ रही थी। जिसे जल्द दुरुस्त करने को कहा गया है। आईडीटीआर व कार्यदायी संस्था ने एमवीआई एसएस मिश्रा के साथ परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों को तकनीक की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...