भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर। वंदे भारत ट्रेन में असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थर मारे जाने की घटना के बाद रेलवे अलर्ट के अधिकारी सक्रिय दिख रहे है। दो दिन पहले बरौनी - कटिहार रेल खंड के बिहपुर - नवगछिया स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन में पत्थर मारे जाने की घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम का अलर्ट कर दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में पत्थर मारने की घटना नहीं हो इसको लेकर कई चरण में विशेष रूप से घ्यान रखा जा रहा है। कई जगहों पर स्थानीय लोगों और ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर अपील की जा रही है कि ट्रेन में पत्थर मारने की घटना को अंजाम नहीं दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...