भागलपुर, अप्रैल 20 -- भागलपुर। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने टीम बनाकर शनिवार को भागलपुर स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों के महिला बोगियों में सफर करने वाले 18 पुरुष यात्रियों को पकड़ा। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि धराए सभी लोगों का चालान काटा गया। साथ ही उन्होंने बताया कि महिला से कहा कि यदि महिला बोगी में कोई पुरुष सफर कर रहा हो तो इसकी सूचना आरपीएफ को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...