भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में बीते चार दिनों से एक्सरे जांच मशीन खराब पड़ी है। इसे बनाने के लिए जिम्मेदार कंपनी केटीपीएल के इंजीनियर का प्रयास व्यर्थ साबित हो रहा है। आलम ये है कि बुधवार को दोपहर बाद तक इंडोर व इमरजेंसी में भर्ती 45 से 50 मरीजों को बिन एक्सरे जांच कराए ही एक्सरे जांच सेंटर से वापस होना पड़ा। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि केटीपीएल कंपनी का इंजीनियर एक दिन बनाने के बाद गायब है। इधर मरीजों को एक्सरे जांच कराने पर आफत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...