भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर। जिला मुख्यालय स्थित एकल परीक्षा केंद्र मारवाड़ी पाठशाला में संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा परीक्षा का संचालन हो रहा है। परीक्षा में जिलेभर से 217 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। पहले दिन की परीक्षा में दोनों पाली मिलाकर कुल 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। दूसरे दिन मंगलवार को भी परीक्षा का आयोजन हो रहा है। परीक्षा देने को लेकर भागलपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से भी परीक्षार्थियों का जिला मुख्यालय आना सुबह से ही शुरू हो गया था। इस कारण शहर के घंटाघर रोड में काफी चहल-पहल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...