भागलपुर, जून 4 -- चेन पुलिंग करने पर होगी कठोर कार्रवाई भागलपुर। ट्रेन में लगातार हो रहे चेन पुलिंग (एसीपी) की बढ़ती घटनाओं को लेकर अब रेलवे की टीम दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। चेन पुलिंग से यात्रियों की सुविधा में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही हैं। जागरूकता अभियानों और सख्त निगरानी के बावजूद सिर्फ आपातकालीन स्थितियों के लिए निर्धारित इस व्यवस्था का दुरुपयोग गंभीर समस्या बना हुआ है। अलार्म चेन पुलिंग केवल वास्तविक आपात स्थितियों में ही करने का आदेश है। लेकिन कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन में चेन पुलिंग कर मनचाहे जगहों पर उतरते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...