भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर। हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि और बिहार-यूपी में जमकर हो रही मानसूनी बारिश से भागलपुर में बहने वाली गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है। इससे नदी किनारे बसे शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गंगा बनारस से कहलगांव तक उफान पर है। शुक्रवार को भी जलस्तर में बढ़त बनी रही। जल संसाधन विभाग ने जलस्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। नदी घाटों पर सुरक्षित स्नान करने और मवेशियों को ले जाने पर रोक लगाने को कहा गया है। माणिक सरकार घाट पुलिया के पास तेज रफ्तार से पानी का बहाव पूरब की ओर हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...