भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर। विद्युत विभाग की ओर से शहर में किए जा रहे मेंटेनेंस कार्य को लेकर सोमवार को शहर के कुछ इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी। सोमवार को होली फैमिली फीडर के कुछ इलाकों में इसी कार्य को लेकर पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त फीडर के अंतर्गत खंजरपुर इलाके का डीआइजी कोठी और फायर ब्रिगेड चौक मोहल्ले में बिजली बाधित की गई है। सोमवार सुबह 11.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक यह कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...