भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। कांवर यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को सुल्तानगंज तक ट्रेन के माध्यम से जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसको लेकर मालदा रेल मंडल के अधिकारी अभी से ही तैयारी में जुट गए है। पांच लाख श्रद्वालुओं के इस बार भागलपुर स्टेशन के यात्रा करने का अनुमान है। इसको लेकर रेलवे की टीम ने भागलपुर और जमालपुर रेलवे स्टेशन पर तीन बार मुआयना कर चुकी है। इस वर्ष होल्डिंग एरिया भी काफी अलग तरीके से बनाए जाऐंगे। ताकि श्रद्वालुओं को आराम करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। सावन में जाने वाले श्रद्वालुओं की मॉनिटरिंग के लिए मालदा से एक अधिकारी प्रतिदिन भागलपुर रेलवे स्टेशन रुकेंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी को तुरंत दुरूस्त करने के साथ समाधान भी खोजेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...