भागलपुर, मार्च 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता खिरनी घाट स्थित डायट परिसर में चल रहे तीन दिवसीय कला महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन डाइट समेत जिले के चारों शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों ने मिमिक्री प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया। इससे पूर्व पहले दिन लोकगीत में डायट भागलपुर और दूसरे दिन रोल प्ले में पीटीईसी फुलवरिया का दबदबा रहा था। इस कार्यक्रम के पीछे शिक्षा विभाग का उद्देश्य युवाओं को बिहार और बिहार कला एवं संस्कृति से जोड़ने की पहल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...