भागलपुर, मार्च 4 -- भागलपुर। पिछले 12 घंटे में तीन बार मौसम बदला। रविवार-सोमवार की आधी रात में शहर में दस मिनट तक जमकर बारिश ने ठंड की हल्की सिहरन का एहसास करा दिया तो सोमवार की भोर करीब चार बजे हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को सुहाना बना दिया। वहीं सोमवार सुबह से ही बादलों की ओट से निकले सूरज ने अपनी चमक से दिन में हल्की गर्मी का एहसास करा दिया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि अब ऐसे दिन चमकेगा। दिन संग रात के तापमान में थोड़ी-थोड़ी करके वृद्धि होगी तो पछुआ हवाएं नमी को कम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...