भागलपुर, अक्टूबर 25 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में करीब 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। सभी विधानसभा में मुस्लिम मतदाता हमेशा से निर्णायक रहे हैं। भागलपुर, नाथनगर और कहलगांव में मुस्लिम वोटरों की अधिकता देखकर ही हमेशा से प्रत्याशी तय किए जाते रहे हैं। लेकिन इस बार सिर्फ नाथनगर में प्रमुख पार्टी ने किसी को टिकट दिया है। मुस्लिम बहुल नाथनगर सीट पिछली बार राजद की झोली में आई थी। इसलिए राजद ने प्रत्याशी बदलकर फिर से मुस्लिम चेहरे पर दांव लगाई है। यह दांव कितना सफल होगा, यह भविष्य तय करेगा। पीरपैंती सुरक्षित सीट होने के चलते मुसलमानों को यहां टिकट कोई पार्टी नहीं देती है। सुल्तानगंज और कहलगांव में एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि ये गैर बड़े दलों के हैं। बहरहाल, भागलपुर में एक भी मुस्लिम चेहरा का चुनाव में नहीं होना चौंकाता...