देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति ने बुधवार को 3169 करोड़ रुपए की लागत वाली बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भागलपुर, दुमका, रामपुरहाट की 177 किमी लंबी सिंगल रेलवे लाईन दोहरीकरण को मंजूर प्रदान कर दी। कैबिनेट समिति की ओर से जानकारी दी गयी है कि यह परियरोजना बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 5 जिलों को कवर करेगी। साथ ही भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 177 किलोमीटर की वृद्धि करेगी। यह परियोजना देशभर के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करने वाले देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथधाम और शक्तिपीठ तारापीठ जैसे प्रमुख स्थानों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मल्टी ट्रैकिंग परियोजना से लगभग 441 गांवों और 28.72 लाख की आब...