पटना, मार्च 6 -- होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इसी क्रम में नारंगी-गोरखपुर, कटिहार-अमृतसर, कामाख्या-आनंद विहार के मध्य एक एक जोड़ी तथा गोमतीनगर से भागलपुर एवं मालदा टाउन, गोरखपुर से हावड़ा एवं आसनसोल तथा गाजीपुर सिटी से सियालादह के मध्य एक-एक वन-वे होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर होली स्पेशल कटिहार से गुरुवार को 11.40 बजे प्रस्थान कर शनिवार को रात 12.10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05733 अमृतसर-कटिहार होली स्पेशल 08 से 29 मार्च,तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 04.20 बजे प्रस्थान कर शाम तीन बजे बजे कटिहार पहुंचेगी। 02525 कामाख्या-आनंद विहार होली स्पेशल कामाख्या से शुक्रवार को रात 10.45 बजे प्रस्थान कर रविवार को सुबह 08.50 बजे आनं...