भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से अन्तरराष्ट्रीय दृष्टि दिवस पर नि:शुल्क नेत्र एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 67 लोगों की आंखों के साथ मधुमेह की जांच की गई। लायन्स सेवा केन्द्र भागलपुर में आयोजित जांच शिविर को लेकर क्लब के अध्यक्ष प्रदीप जालान ने बताया कि आंख से हम सभी इस खूबसूरत दुनिया देखकर अपने जीवन में कई बड़े मुकाम हासिल कर पाते हैं। मौके पर क्लब के ब्रह्मदेव प्रसाद साह, डॉ. पंकज टण्डन, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...