सीवान, अप्रैल 20 -- सिसवन। भीम समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के भागर में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सीओ पंकज कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रशासन को जन्म प्रमाण-पत्र बनाने, आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने में सहायता करना है। प्रशासन राशन कार्ड बनाने और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद कर रही है। गरीबों को आवास और जमीन के आवंटन में मदद कर रही है। उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...