हरिद्वार, जुलाई 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। सावन के दूसरे शनिवार को हरिद्वार में कांवड़ यात्रा का दृश्य पूरी तरह बदलता नजर आया। जहां पहले पैदल चलने वाले शिवभक्तों की कतारें दिखाई दे रही थी। इस बार शनिवार को डाक और बाइक सवार कांवड़ियों की भरमार देखने को मिली। सुबह से ही हरिद्वार में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे और गंगाघाटों पर रफ्तार और शोर के बीच शिवभक्ति का माहौल दिखाई दिया। 11 जुलाई से आरंभ हुए कांवड़ मेले की शुरुवात में पैदल कांवड़ लेकर निकलने वाले शिवभक्त ही देखने को मिल रहे थे। लेकिन शनिवार को पैदल चलने वाले कांवड़ियों की संख्या में कमी देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...