सोनभद्र, जनवरी 25 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत रणहोर के टोला मिर्चाधूरी में एक ही बिरादरी के नाबालिग लड़के-लड़की के बीच प्रेम प्रसंग का विवाद घातक हो गया है। घर से अन्यत्र भागने के लिए निकली किशोरी को परिजनों ने खून से लथपथ गम्भीर हालात में रेलवे लाइन पर पड़ा पाया। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की और घायल किशोरी को अनपरा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। जांच को पहुंचे क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पाण्डेय ने बताया कि घायल किशोरी के परिजनों की तहरीर पर जांच की जा रही है। बुरी तरह घायल किशोरी के 161 व 164 में बयान दर्ज कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित होगी। आरोपी प्रेमी भी नाबालिग है जिससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच पुलिस को दी अपनी तहरीर में किशोरी के पिता बृजेश कुमा...