मधुबनी, अक्टूबर 13 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। नेपाली देसी शराब लेकर जा रहे एक स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर भागने के क्रम में पोखर में गिर गया। गाड़ी के पोखर में गिरने के बाद भी धंधेबाज पानी में कूद कर फरार हो गया। पीछा कर रहे पुलिस जवान स्कॉर्पियो को टोचन कर बाहर निकाला और थाने पर लेकर आई। स्कॉर्पियो के अंदर नेपाली देसी शराब भरी हुई थी जो 675 लीटर हुई। यह घटना भैरव स्थान थाना क्षेत्र की है। थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि नेपाली शराब कहीं से आया जा रहा है। एसएसवी के जवान और थाना के एसआई बसंत कुमार गश्ती पर लगे थे। स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया तो भागने लगा और भागते-भागते झौआ गांव के पोखर में गिर गया। स्कॉर्पियो के अज्ञात चालक और वाहन मालिक पर मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...