हजारीबाग, अक्टूबर 18 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को गोरहर थाना के सूर्यकुंड मोड़ स्थित सिमेंट कारोबारी के दुकान और घर में नकाबपोश पिस्टल की नोक पर कब्जे में लेकर लूट और परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट कर जख्मी के बाद कि घटना को लेकर शनिवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। भागने के क्रम में बदमाशों ने ढाई लाख और कुछ जेवरात रखे बैग को फेंका पुलिस ने किया जब्त। यह कुआं के पास गिरा हुआ। छह लाख की अधिक की डकैती बतायी गयी है। विदित हो कि यह मामला क्षेत्र के लिए गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस भी मामले के उद्भेदन और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए हाथ पांव मारना शुरू कर दिया है। क्या है मामला: करीब छह सात की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक सिमेंट व्यवसायी सुनील कुमार पांडेय के घर और दुकान में डाका डाला और नगद समेत लाखों की...