जामताड़ा, दिसम्बर 14 -- भागदौड़ भरे जीवन में नेचर पार्क लोगों को देगा सुकून के पल :रविन्द्रनाथ नाला, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भंडारकोल स्थित मालंचा पहाड़ की तराई में निर्मित नेचर पार्क का भव्य उद्घाटन सह लोकार्पण समारोह रविवार को विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। साथ हीं फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर नेचर पार्क का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व एतिहासिक एवं धार्मिक महत्तायुक्त मालंचा पहाड़ को पर्यटन स्थल के तौर विकसित करने का मेरा सपना आखिरकार पूरा हुआ है। इस पार्क को सैंकड़ों करोड़ की राशी से विकसित करने संभावना जताते हुए कहा कि हो सकता है आनेवाले समय में इस दिशा में पर्यटन विभाग भी अपनी भूमिका निभाए। कहा कि प्रकृति का संरक्षण हम सबका दायित्व है। जिस तरह से...