हल्द्वानी, जुलाई 26 -- हल्द्वानी। मुखानी थानाक्षेत्र के भाखड़ा नदी में शनिवार सुबह एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटा रही है। हल्द्वानी से कालाढूंगी को जाने वाली रोड पर भाखड़ा पुल पर नदी में सुबह शनिवार को युवती की लाश मिली। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...