बरेली, मई 28 -- भाखड़ा नदी में गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े मिले। कुछ अवशेष प्लास्टिक के कट्टों में थे। अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया। बजरंग दल से जुड़े लोग और फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौके पर पहुंच गई। अवशेष दो-तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं। कई संगठनों के पदाधिकारियों ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अज्ञात लोगों ने गोवंशीय पशुओं का वध कर उनके अवशेष भाखड़ा नदी में फेंक दिए। सोमवार शाम को मुगलपुर के ग्रामीणों ने नदी में गोवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े देखे। लोगों ने गांव जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी। मंगलवार को सूचना पर ग्रामीण, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं बजरंग दल के पदाधिकारी नदी पर पहुंच गए। नदी के पानी में कई गोवंशीय पशुओं के सिर खुले में पड़े थे, तो कई के अवशेष प्लास्टिक के कट्टों में थे। उनको देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो ...