हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। फतेहपुर ग्रामसभा की प्रधान ऋतु जोशी के नेतृत्व में फतेहपुर और नवाड सैलानी के ग्रामीणों ने सोमवार को विधायक बंशीधर भगत से भाखड़ा नदी पर पुल निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में नदी का बहाव हल्द्वानी से उनका संपर्क तोड़ देता है। बरसात के दिनों में हर साल इस समस्या से ग्रामीणों के लिए हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए विधायक भगत ने बताया कि 50 मीटर स्पैन पुल बनाने के लिए 2.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुल बनने से न केवल हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी, बल्कि फतेहपुर-बसानी होकर नैनीताल के लिए वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। इस मौके पर लामाचौड़ मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, प्रधान ऋतु जोशी, गौरी पोखरिया, रुचि गोस्वामी, जानकी जोशी, पूर्...