बरेली, जनवरी 12 -- मीरगंज। भाखड़ा नदी के सिंधौली नरखेड़ा घाट पर जल्द ही पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। शासन पुलिस निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसी माह के अंत तक शासन से बजट भी जारी हो जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के 25 से अधिक गांवों के लोगों को फायदा होगा। मीरगंज में भाखड़ा नदी के सिंधौली नरखेड़ा घाट और दोजोड़ा नदी के दिवना फतेहगंज पश्चिमी घाट पर पुल निर्माण के प्रस्ताव शासन में काफी दिनों से लंबित थे। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बताया कि घाट पर 14.82 करोड़ की लागत से पुल निर्माण के लिए शासन ने रविवार को मंजूरी दे दी है। इसी माह में धनराशि जारी हो जाएगी। सेतु निगम ने सिंधौली नरखेड़ा घाट पर 84.88 मीटर लंबे पुल निर्माण के लिए 1592.62 लाख रुपयों का प्रस्ताव 2024 में शासन को...