रामपुर, नवम्बर 24 -- उधम सिंह नगर के थाना गदरपुर के गांव कुलवंत नगर निवासी रंजीत सिंह रविवार की दोपहर कोतवाली पहुंचा। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह शनिवार की शाम नगर की भाखड़ा डैम स्थित कैनाल विभाग की कॉलोनी में आयोजित एक समारोह में बाइक से भाग लेने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी बाइक कॉलोनी में ही खड़ी कर दी थी। देर रात उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब थी। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...