रामपुर, जून 25 -- बिलासपुर। नगर के भाखड़ा डैम पर वेयर गेट लगाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अन्य कार्य पूर्ण होने के बाद जल्द सभी गेटों को चालू कर दिया जाएगा। नगर के भाखड़ा डैम पर प्रदेश में पहले ऑटोमेटिक वेयर गेट लगाए जा रहे हैं। यह गेट पानी के दवाब और सेंसर के माध्यम से स्वयं चलेंगे तथा डैम में पानी की कमी नहीं होने देंगे। इन गेटों को लगाए जाने का मुख्य मकसद क्षेत्र की फसलों की सिंचाई करना है। अंग्रेजों के जमाने में बनाया गए नगर के भाखड़ा डैम से लगभग 12 नहरें अलग-अलग दिशाओं में सिंचाई के लिए निकल रही हैं। इन नहरों से तहसील के लगभग 88 गांव के किसान जुड़े हुए हैं और अपनी अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं। लेकिन, किसानों को रबी और खरीफ सीजन में फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। किसानों को भरपूर पानी मुहैया कराने के लिए ...