बलिया, सितम्बर 7 -- नगरा। भारतीय किसान संघ (भाकिसं) स्थानीय ब्लॉक इकाई के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग पुस्तकालय सभागार पर रविवार को आयोजित हुआ। इस दौरान गोरक्ष प्रान्त महामंत्री अजय कुमार सिंह ने संघ की मूल संकल्पना, दत्तोपंत ठेगड़ी के जीवन परिचय एवं भारतीय किसान संघ की स्थापना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि भाकिसं अपना कार्य तीन प्रकार से करता है। इसमें संगगठनात्मक, आन्दोलनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से किसान को जागृत कर उनमें नेतृत्व का गुण विकसित कर उनका आर्थिक उन्नति कर गौरवशाली भारत का निर्माण का संकल्प लिया जाता है। प्रान्तमंत्री अश्विनी कुमार सिंह ने भाकिसं के रिति-निति पर चर्चा करते हुए बताया कि यह संघ गैर राजनैतिक संगठन नहीं है बल्कि राष्ट्रवादी संगठन है, हम परिवार भाव से कार्य करते हैं। जिला मं...