ललितपुर, दिसम्बर 3 -- ललितपुर। जहां एक ओर मूंगफली, उड़द, तिल और मूंग की सरकारी खरीद गति नहीं पकड़ पा रही है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान संघ के मुताबिक जनपद में खोले गए क्रय केंद्र किसानों को मिल नहीं रहे हैं। इन क्रय केंद्रों पर चोरी छिपे कारोबारियों की मूंगफली तौलने की कवायद चल रही है। बुधवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपने के साथ ही समस्या बताते हुए भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री हरपाल सिंह प्रजापति ने कहा कि सहकारी समिति ननौरा में मूंगफली क्रय केंद्र तत्काल खुलवाया जाना चाहिए, जिससे इस गांव के किसानों को मूंगफली की उपज का बेहतर मूल्य मिल सके। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र विलंब से खोलने के कारण अधिकांश किसान कम रेट पर अपनी मूंगफली कारोबारियों को पहले ही बेच चुके हैं। अब चुनिंदा किसान और कारोबारी मिलकर इस योजना का लाभ उठाने ...