शामली, अगस्त 11 -- रविवार को शहर के माजरा रोड़ स्थित चौधरी चरण सिंह बारातघर में भाकियू पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 13 अगस्त को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में ट्रेक्टर मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। रविवार को शहर के चौधरी चरण सिंह बारातघर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सांता प्रधान ने कहा कि भाकियू हाईकमान के आदेश पर पूरे प्रदेश के जनपदों में आगामी 13 अगस्त को ट्रेक्टर मार्च निकाला जायेगा। ट्रेक्टर मार्च शहर के झिंझाना रोड़ स्थित एमएस फार्म के निकट से प्रारंभ होगा। जहां जिलेभर के कार्यकर्ता अपने अपने ट्रेक्टर लेकर पहुंचेगे। ट्रेक्टर मार्च शहर के बीच से होता हुआ कलक्ट्रेट पहुंचेगा, जहां प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में डीएम को ज्ञापन दिया जायेगा। उन्होने कहा कि किसान परेशान हाल है औ...