अमरोहा, अगस्त 5 -- भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्रता दिवस पर 13 अगस्त को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालेगी। संगठन जिलाध्यक्ष चौधरी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि यात्रा को लेकर पांच अगस्त को फतेहपुर छीतरा में संगठन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें यात्रा को सफल बनाने की रणनीति बनाने के साथ ही यात्रा रुट निर्धारित किया जाएगा। बताया कि संगठन पदाधिकारियों को यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...