मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत हाई कमान के आदेशानुसार जानसठ तहसील पर भाकियू 13 अगस्त को सुबह 9 बजे तिरंगा यात्रा का निकलेगी। भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष योगेश बालियान, मण्डल महासचिव मास्टर महकार सिंह, ने जानकारी देते हुए बताया की जानसठ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले भाकियू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 13 अगस्त को जानसठ तहसील मुख्यालय पर हाई कमान के आदेश अनुसार किसान तिरंगा यात्रा निकली जाएगी। तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को सुबह 9 बजे खतौली तिराहे से प्रारंभ होगी। भाकियू टिकैत की तिरंगा यात्रा खतौली तिराहे से शुरू होकर तालडा मोड़ तक जायेंगी। उसके पश्चात खतौली तिराहे पर ही आकर तिरंगा यात्रा का समापन होगा । उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में खतौली तिराहे पर इकट्ठा होने एवं अनुसासन का पालन करते हुए किसान तिरंगा यात्रा को सफल...