हापुड़, दिसम्बर 11 -- भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) की मासिक बैठक तहसील परिसर में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष इरकान चौधरी के निर्देश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र संघ एडवोकेट आदिल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष युवा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नॉफील चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में सिंभावली से हरोड़ा मोड़ होते हुए रझेटी तक जाने वाली सडक़ की जर्जर हालत प्रमुख मुद्दा रहा। किसानों और स्थानीय पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से सडक़ टूट-फूट का शिकार है, जिससे ग्रामीणों, छात्रों, किसानों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। बरसात में स्थिति और भी बिगड़ जाती है। संगठन ने शासन-प्रशासन से तुरंत सडक़ की मरम्मत कराए जाने की मांग की। सडक़ सुधार की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम श्...